नागौर.पंचायत राज चुनाव के लिए सोमवार को जिला परिषद सदस्यों के लिए नामांकन पेश किए गए. नागौर जिले में कुल 47 जिला परिषद सदस्य चुने जाते हैं. पूरे जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थक अपने उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल करने जिला कलेक्ट्रेट नागौर पहुंचे.
चुनाव आयोग के मद्देनजर और इस बार खास तौर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस विभाग ने बेहद सख्ती अपनाते हुए उम्मीदवार के साथ सिर्फ एक प्रतिनिधि को ही नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने दिया.
नागौर जिला राजनीति के कई चर्चित चेहरे भी सोमवार को जिला परिषद सदस्य के रूप में अपना भाग्य आजमाने के लिए नामांकन भरने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार नाम निर्देशन पत्र ले रहे थे.
वहीं, जिले के चर्चित उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने से हॉट सीट की बात करें तो वार्ड 43 से पूर्व उप जिला प्रमुख सहदेव चौधरी ने पर्चा भरा. चौधरी अपने कई समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे और उन्होंने तय वक्त के मुताबिक उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
पूर्व उप जिला प्रमुख सहदेव चौधरी ने नामांकन दाखिल करने के बाद ना सिर्फ अपनी जीत का बल्कि जिले भर में ज्यादातर प्रधान कांग्रेस के और जिला प्रमुख भी कांग्रेस से ही चुने जाने का दावा किया. इसी सिलसिले में वार्ड संख्या 30 से कांग्रेस से निवर्तमान जिला प्रमुख सुनीता चौधरी ने भी अपना नामांकन पेश किया.
वहीं, वार्ड16 से सुमन, वार्ड संख्या 45 में कांग्रेस से नागौर पचांयत समिति के प्रधान रहें ओम प्रकाश सेन और नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के समक्ष वार्ड संख्या 03 से भाजपा के खींवसर प्रत्याशी रहे भागीरथ मेहरिया ने नामांकन पेश किया. इसी तरह वार्ड 38 से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के भागीरथ चौधरी ने नामांकन पेश किया और कहा कु इस बार सीपीआई पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें-नागौरः आरओबी के निर्माण कार्य में देरी, अधिशासी अभियंता ने दिए जल्द कार्य करने के निर्देश
कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को नागौर जिला निर्वाचन डॉ. जितेन्द्र कुमार और उप जिला निर्वाचन मनोज कुमार के समक्ष केवल एक ही व्यक्ति को अपने साथ लाने की अनुमति दी गई है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नाम निर्देशन के लिए आने वाले किसी भी प्रत्याशी के साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के 200 मीटर की परिधि क्षेत्र में किसी भी जुलूस और रैली पर प्रतिबंध लगाया गया है.
सहायक मतदान अधिकारियों को दिया जाएगा प्रथम प्रशिक्षण
नागौर में पूर्व में 21 उम्मीदवारों के आवेदन 31 यानि आवेदन को शामिल कर सोमवार तक 225 उम्मीदवारों ने 225 आवेदन दाखिल किए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.डी.एम. नागौर मनोज कुमार ने बताया कि जिले की नागौर पंचायत समिति सहित 15 पंचायत समिति के सदस्यों का निर्वाचन के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार होना है और इस क्रम में नाम निर्देशन के अन्तिम दिन जिला परिषद के लिए 179 उम्मीदवारों के 189 आवेदन प्राप्त हुए है.
नागौर जिले में जिला परिषद के वार्ड संख्यां 13 मे दस नामांकन के साथ जिला परिषद के वार्ड संख्यां 43 मे दस नामांकन और जिला परिषद के वार्ड संख्यां 45 मे दस नामांकन पेश हुए हैं. जिला परिषद के सदस्यों के अब तक कुल 225 आवेदन आए है. प्राप्त नाम-निर्देशन की संवीक्षा 10 नवम्बर को और नाम वापसी 11 नवम्बर को होगी और इसी दिन बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा.
पढ़ें-रियांबड़ी को हाइवे से जोड़ने और सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) नागौर के आदेशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों और सहायक मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 10, 11 और 12 नवम्बर 2020 को सुबह 10 बजे से सांय 05 बजे तक नागौर राजकीय विधालय के साथ जिले में कुल नौ जगहों पर आयोजित होगा. वहीं, 10 नवम्बर को 180 मतदान अधिकारियों, 11 नवम्बर को 180 सहायक मतदान अधिकारियों और 12 नवम्बर को 71 मतदान अधिकारियों और 106 सहायक मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा.