नागौर. कुचामन में एनआईए की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है. NIA टीम ने कुचामन पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए एजाज खान नाम के युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि जुलाई महीने में जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी से जुड़े एक मामले में एनआईए की टीम नागौर के कुचामन पहुंची. NIA टीम ने कुचामन पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए एजाज खान नाम के युवक को हिरासत में लिया है, जिससे कुचामन थाने में पूछताछ की गई है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद जैसे-तैसे फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ. लोगों का आवागमन एक देश से दूसरे देश में होने लगा.
वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी ने इतिहास रच दिया. जुलाई माह के पहले सप्ताह में जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ घंटों में ही दो अलग-अलग उड़ानों से सोने की तस्करी कर रहे चौदह तस्करों को दबोचा गया था और उनके पास से 32 किलो सोना अलग-अलग तरीके से बरामद किया गया. सोने की अनुमानित उस वक्त कीमत 15 करोड़ से भी ज्यादा बताई गई थी. वहीं दुबई से आए तीन यात्रियों के बारे में जानकारी मिली थी कि रात को आने वाली उड़ान से वे सोना ला रहे हैं. कस्टम जांच में पता चला कि सोना लाने का पता चला और 9 किलो से ज्यादा सोने के बिस्किट बरामद हुए जो इमरजेंसी लाइट्स से में छुपाए गए थे. इन्हीं से जानकारी मिली की एक अन्य फ्लाइट से कुछ ही देर में और सोना आना वाला है. इसके बाद अगली फ्लाइट से फिर सोने की खेप पकड़ी गई.
पढे़ं-विधायक बाबूलाल बैरवा ने डोटासरा से की बातचीत, कहा- उम्मीद है कि अब जल्द ही सभी काम हो जाएंगे
कुल मिलाकर 32 किलो सोना उस समय पकड़ा गया था और उस मामले की तह तक पहुंचते हुए जांच के दौरान कड़ी से कड़ी मिलाते हुए एनआईए की टीम ने नागौर जिले में कुचामन, शेरानी, आबाद सहित तीन जगह पर कार्रवाई की है. इसी सिलसिले में टीम ने कुचामन में एजाज खान नाम के युवक को मंगलवार देर रात्री को हिरासत में लिया और देर शाम तक उससे कूचामन थानें मे पूछताछ की गई.