नागौर.जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने उन्हें कार्यभार सौंपा और पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी, जिसके बाद कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में विकसित की गई कोविड-19 की व्यवस्थाओं के बारे में नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र मीणा से जानकारी ली. कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य, दवा वितरण केंद्र, ओपीडी यूनिट, वार्ड का अवलोकन करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्थाओं को देखा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शंकरलाल को आवश्यक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
कलेक्टर ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का किया निरीक्षण जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने कोविड-19 मैनेजमेंट के तहत जिला स्तर पर राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में विकसित की गई मॉलेक्युलर आरटी पीसीआर लेब का भी अवलोकन किया. नोडल अधिकारी सुनील भार्गव से संचलन से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. माइक्रोबायोलॉजिस्ट सुनील भार्गव ने बताया कि, मॉलेक्युलर आरटी पीसीआर लेब मे कोरोना कि सैंपल का जांच का काम कल से शुरू हो जाएगा. इस लेप को वर्तमान स्टाफ संख्या को देखते हुए एक पारी में संचालित किया जाएगा. इस हिसाब से प्रतिदिन 90 सैंपल की जांच की जा सकती है.
ये पढ़ें:नागौर: बिजली बिल माफी की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बता दें कि, नागौर जिले में लिए गए चिकित्सा विभाग के सैंपल की जांच पहले जयपुर और अजमेर हो रही थी. वर्तमान में बीकानेर मेडिकल कॉलेज से करवाया जा रहा था, अब लैब विकसित होने के साथ ही कल से नागौर में ही सैंपल की जांच शुरू हो जाएगी. कोरोना महामारी के बीच अब नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जल्दी कोरोना संक्रमण के सैंपल की टेस्टिंग शुरू होगी. इसके लिए रियल टाइम पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (RT PCR) मशीन नागौर के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद स्थापित की गई है.