राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: बस्सी मोहल्ल में नाली में मिला भ्रूण, पुलिस ने शुरू की जांच - नवजात का भ्रूण

नागौर शहर के बस्सी मोहल्ला में बाबा रामदेव मंदिर के पास नाली में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है.

nagaur police news  नागौर पुलिस की खबर  nagaur news  bassi area  नागौर की खबर
बस्सी मोहल्ल में नाली में मिला भ्रूण

By

Published : Jun 12, 2020, 9:14 PM IST

नागौर.शहर के बस्सी मोहल्ला में बाबा रामदेव मंदिर के पीछे नाली में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. भ्रूण मिलने की सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और फोन कर कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लिया और अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

बस्सी मोहल्ल में नाली में मिला भ्रूण

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को बस्सी मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पीछे नाली में मोहल्ले के लोगों को एक भ्रूण दिखाई दिया. इसकी जानकारी मिलने पर मोहल्ले और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मोहल्ले के लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ेंःमानवता शर्मसारः अलवर के सामुदायिक चिकित्सालय के नाले में मिला नवजात का भ्रूण

पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि भ्रूण का वजन करीब 100 ग्राम है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चलेगा कि भ्रूण कितने माह का है और जेंडर क्या है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति कुछ साफ हो पाएगी.

इधर, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. परिषद के जिलाध्यक्ष हेमंत सैनी का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई है, जिसमें मामला दर्ज करने और भ्रूण फेंकने वालों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details