नागौर. जिले के गोटन थाना इलाके के लांबा जाटान गांव में रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक मां अपने नवजात बच्चे को एक सुनसान जगह छोड़कर चली गई. उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. नवजात बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार लांबा जाटान में गांव से बाहर सुनसान जगह पर एक खेत में एक नवजात बच्चा मिला है. उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास के गुजर रहे लोग वहां पहुंचे. उन्होंने आसपास तलाश किया तो नवजात का माता-पिता कोई नहीं मिला. खेत मे सुनसान जगह लावारिस हालात में नवजात बच्चा मिलने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.