नागौर. राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार हनुमानराम बेनीवाल की अपहरण की अफवाह आई है. बता दें कि नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हनुमान राम बेनीवाल ने खुद का वीडियो जारी कर अपहरण की बात को फर्जी बताया है. राष्ट्रीय पावर पार्टी के प्रत्याशी हनुमानराम बेनीवाल ने वीडियो जारी करके खुद के अपहरण की खबर को अफवाह बताया है. उनका कोई अपहरण नहीं हुआ और वह अभी चुनाव प्रचार में नागौर लोकसभा क्षेत्र के जायल इलाके में गांव-गांव जा रहे हैं.
वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने लाडनूं और जायल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. आपको बता दें कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ निवासी हनुमान राम बेनीवाल इस बार नागौर लोकसभा सीट से गुजरात की पावर पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार हैं. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चुनाव चिन्ह विधानसभा में बोतल ही था. लेकिन, लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का चिन्ह बोतल की जगह अब टायर कर दिया गया. क्योंकि आयोग ने चुनाव चिन्ह गुजरात की राष्ट्रीय पावर पार्टी को दिया था और उसी पार्टी से जोधपुर के हनुमानराम बेनीवाल नागौर लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी हैं.