नागौर. जिले के डाकिपुरा निवासी एक सैनिक कमल जाखड़ की सोमवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान लखनऊ के ट्रेनिंग सेंटर में तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर साथी जवान और अधिकारी उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान सैनिक ने आखिरी सांस ली. सैनिक का पार्थिव देह मंगलवार तक पैतृक गांव डाकिपुरा पहुंचने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार, नागौर जिले के डाकिपुरा गांव निवासी कमल जाखड़ का तीन महीने पहले ही भारतीय सेना में चयन हुआ था. उनकी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ में ट्रेनिंग चल रही थी. जहां सोमवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी तो साथी जवान और अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.