नागौर. देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस आंदोलन में लोगों के जुड़ने का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में नागौर जिले से राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) से जुड़े शिक्षक भी शाहजहांपुर पहुंचे और किसान आंदोलन को समर्थन दिया.
पढ़ें:मुख्यमंत्री ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा...ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे तीन करोड़ रुपए
शिक्षक संघ की नागौर जिले की सभी 14 उपशाखाओं से जुड़े सैकड़ों शिक्षक जिलाध्यक्ष अर्जुन लोमरोड़, प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी, जिला प्रतिनिधि भींवा राम भाकर के नेतृत्व में शाहजहांपुर पहुंचे ओर किसान आंदोलन की वकालत की. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सम्पूर्ण शिक्षक वर्ग भी खड़ा है.
किसानों के समर्थन में जुटे नागौर के शिक्षक पढ़ें:सचिन पायलट के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता 'एक परिवार' के अलावा कुछ नहीं सोचते
शिक्षकों ने कहा कि पूरे भारत से किसान इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी में एक महीने से अधिक समय से आंदोलन कर अपनी वाजिब मांगों के लिए पड़ाव डाले हुए हैं, लेकिन सरकार की हठधर्मिता एवं अड़ियल रवैए के कारण विभिन्न दौर की वार्ताओं के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है. ऐसे में शिक्षक संघ ने मांग की है कि किसानों के उत्पाद की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी दी जाए, जमाखोरी को पूर्व की तरह जुर्म माना जाए, कृषि मंडी के अंदर और बाहर कर जी समान व्यवस्था की जाए. साथ ही उपखण्ड अधिकारी की बजाय स्वतंत्र कृषि न्यायालयों की व्यवस्था की जाए, जिससे किसानों को न्याय मिल सके.