राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः राजकीय कांकरिया स्कूल का खेल मैदान बना विवाद का अखाड़ा - स्कूल प्रबंधन समिति

नागौर के राजकीय कांकरिया स्कूल का खेल मैदान इन दिनों विवाद का अखाड़ा बना हुआ है. दरअसल, खेल मैदान में व्यावसायिक मेले लगाने की बात को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति और खेलप्रेमी आमने-सामने हैं.

Playground of Government Kankaria School became an arena of controversy, nagore news, नागौर न्यूज
राजकीय कांकरिया स्कूल का खेल मैदान बना विवाद का अखाड़ा

By

Published : Dec 13, 2019, 5:42 PM IST

नागौर. शहर की सबसे बड़ी राजकीय कांकरिया उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में व्यावसायिक मेलों के आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से खेल प्रेमियों और स्कूल प्रबंधन समिति के बीच विवाद चल रहा है. अब शीतकालीन अवकाश के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता और व्यावसायिक मेले के आयोजन के की अनुमति को लेकर एक बार फिर इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है.

राजकीय कांकरिया स्कूल का खेल मैदान बना विवाद का अखाड़ा

बता दें कि खेल प्रेमियों का कहना है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान 25 से 31 दिसंबर के बीच कांकरिया स्कूल के खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने की अनुमति लेने के लिए वे 10 दिन से प्रधानाचार्य शंकर लाल दाधीच के पास चक्कर लगा रहे हैं. अब प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल के खेल मैदान में व्यावसायिक मेला लगाने की प्रक्रिया चल रही है.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट : खिलाड़ियों को हैंडबॉल खेल अकादमी शुरू होने का इंतजार

वहीं खेल प्रेमियों का कहना है कि स्कूल के खेल मैदान में व्यावसायिक मेला लगने से यहां खिलाड़ियों की प्रैक्टिस प्रभावित होती है. खेल प्रेमियों ने कलेक्टर से मुलाकात भी की और समस्या का हल निकालने की मांग की है. उनका यह भी कहना है कि मेला सिर्फ स्कूल में अवकाश के दिनों में ही लगाया जा सकता है. जबकि 19 दिसम्बर से 4 जनवरी तक खेल मैदान में मेला प्रस्तावित बताया जा रहा है.

पढ़ेंःराजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, खेल मंत्री अशोक चांदना ने की शिरकत

इस संबंध में कांकरिया स्कूल के प्रधानाचार्य शंकर लाल दाधीच का कहना है कि सरकार के दिशा-निर्देश और स्कूल प्रबंधन समिति के निर्णय के अनुसार ही व्यावसायिक मेलों व अन्य गतिविधियों के लिए स्कूल का खेल मैदान दिया जाता है. इस दौरान पूरी एहतियात बरती जाती है कि बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े, लेकिन कुछ लोग अनावश्यक रूप से मामले को तूल दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details