नागौर.काग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन और नागौर एसपी श्वेता धनखड़ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. नागौर एसपी धनखड़ और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच करवाई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद एसपी धनखड़ और जिलाध्यक्ष जाकिर भी आइसोलेट हो गए हैं.
अब एसपी कार्यालय के कर्मचारियों सहित संपर्क में आए कई पुलिस अधिकारियों में भी डर का माहौल है. सीएमएचओ मेहराम महिया ने बताया कि एसपी धनखड़ के संपर्क में आए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच होगी. एसपी श्वेता धनखड़ ने नागौर में कोरोना वैक्सीन की डोज 6 फरवरी को लगवाई थी. इसके बाद दूसरी डोज भी लगवा चुकी थी. इसके बावजूद वह संक्रमण की चपेट में आई है.