नागौर. कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा तूफानी हो चुकी है. हर जगह हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. नागौर जिले में भी हर दिन की रिपोर्ट के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है. सोमवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 148 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिले में लगातार मौत भी हो रही है. ऐसे में नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने गंभीरता दिखाई है.
कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले की रोकथाम के लिए सरकार के अनुशासन पखवाड़ा में गाइडलाइन की पालना कराने के लिए नागौर जिले के सभी थानाधिकारी और यातायात पुलिस को निर्देशित किया है. हाईवे और शहर के मुख्य मार्गों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान बनाए जाए और नियम तोड़ने पर चेतावनी देने के बाद भी ना मानने पर वाहन भी जब्त की जाए.