राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर पुलिस ने शातिर चोर को कोर्ट में किया पेश

नागौर पुलिस ने बीते दिनों चोरी करने के आरोप में चूरू जिले के ऊंटवालिया निवासी ओमनाथ सिद्ध उर्फ ओम प्रकाश उर्फ धारनाथ को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने शनिवार को आरोपी ओमनाथ को न्यायालय में पेश किया और रिमांड पर लिया है.

नागौर में शातिर चोर गिरफ्तार, Vicious thief arrested in Nagaur
शातिर चोर कोर्ट में पेश

By

Published : Feb 27, 2021, 8:25 PM IST

नागौर. जिले में चोरी और नकबजनी की वारदातें लगातार हो रही है, लेकिन पुलिस के हाथों में अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा है. इस मामले में अब जिले के सुरपालिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पढ़ें-धौलपुर-आगरा सीमा पर पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक घायल

पुलिस ने चोरी की वारदात के आरोप में चूरू जिले के ऊंटवालिया निवासी ओमनाथ सिद्ध उर्फ ओम प्रकाश उर्फ धारनाथ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी ओमनाथ को न्यायालय में पेश किया और रिमांड पर लिया है.

शातिर चोर कोर्ट में पेश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 दिसंबर की रात झाड़ेली बस स्टैंड पर 8 दुकानों में चोरी की वारदात हुई थी. आरोपी दुकानों के गल्ले में रखी नकदी और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया था. इस वारदात के बाद एसपी श्वेता धनखड़ और एएसपी राजेश मीणा के निर्देशन में सूरपालिया थाना प्रभारी शंभूदयाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

इस टीम ने मोबाइल कॉल डिटेल, विभिन्न सूचनाओं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता किया तो चोरी की वारदात में ओमनाथ का नाम सामने आया. इस पर पुलिस ने उक्त शख्स को पहले पूछताछ के लिए लेकर आई. इसके बाद जब आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया.

पढ़ें-उपचुनाव : किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज, एक मंच पर दिखेंगे गहलोत और पायलट

पुलिस ने बताया कि आरोपी करीब डेढ़ दो साल से जेल में था. वह जैसे ही बीकानेर जेल से निकला तो चोरियों की वारदातों को अंजाम देने लगा. आरोपी नशे का आदि है, जो अफीम, स्मैक, गांजा, डोडा और शराब के सेवन का आदि है. इसके चलते वह आए दिन चोरी की वारदातें करता है. आरोपी के खिलाफ साण्डवा, सुरपालिया सहित अन्य थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details