नागौर. मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत डीडवाना में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीडवाना में जयपुर कमिश्नरेट और नागौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1745 किलो से अधिक अवैध गांजा से भरा ट्रक पकड़ा है. इस गांजा की बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी जा रही है. यह गांजा झारखंड से राजस्थान लाया जा रहा था और इसे राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में खपाया जाना था. इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि संगठित अपराधों की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा काफी समय से अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की सीएसटी टीम के पुलिस निरीक्षक खलील अहमद को सूचना मिली कि डीडवाना बाईपास पर अवैध गांजा से भरा ट्रक खड़ा है. इस पर डीडवाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और ट्रक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और ट्रक को सुपका चौराहे पर धर दबोचा. इसके बाद ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें अदरक की बोरियों के नीचे 57 कट्टों में लगभग 1745 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी जा रही है.