राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादियों में घोड़ी मुहैया कराने के नाम पर करता था नशे का गोरखधंधा, पुलिस ने पकड़ा - Hemp and opium trade

नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने शादियों में घोड़ी मुहैया कराने की आड़ में मादक पदार्थों का गोरखधंधा करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से अफीम, गांजा और नकदी भी बरामद की है.

अफीम गांजा तस्कर गिरफ्तार, Drug trader nagaur, Nagaur police, Drug racket,

By

Published : Sep 29, 2019, 7:33 PM IST

नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन इलाके में गांजा-अफीम का कारोबार संचालित करने वाले एक आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी के पास से जब्त 1 लाख रुपए की नकदी को भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी शादियों में घोड़ी मुहैया कराने की आड़ में मादक पदार्थों का गोरखधंधा करता था.

पुलिस ने दबिश देकर गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास श्रीराम कॉलोनी के किराए के मकान में बाड़े में सुमेर सिंह मादक पदार्थ गांजा और अफीम का काला कारोबार संचालित कर रहा है. पुलिस ने जाल बिछाते हुए सुमेर सिंह के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उसके पास से पुलिस ने गांजा और अफीम जैसे मादक पदार्थ और 1 लाख रुपए से भी ज्यादा नगदी को पुलिस ने बरामद किया है.

पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव: मंडावा और खींवसर सीट पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, देखिए किसे मिला टिकट

कोतवाली थाना प्रभारी अमराराम खोखर ने बताया कि सुमेर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया कि सुमेर सिंह अपने बारे में युवाओं को मादक पदार्थ पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराता था. जांच में यह भी सामने आई कि उसके तार पश्चिमी बंगाल, कोटा और महाराष्ट्र से बड़े तस्करों से जुड़े हुए थे. पूरे मामले की जांच सदर थाना पुलिस को सौंप दी गई है.

सदर थाना पुलिस उसे रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी. बता दें कि नागौर में मादक पदार्थों का सेवन इन दिनों युवाओं में काफी देखने को मिल रहा है. कई वारदातें भी इन दिनों सामने आई है. अब पुलिस ने इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करके मुख्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details