नागौर. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से नो रिफ्लेक्टर नो वाहन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत नागौर नगर परिषद की ओर से सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर अभियान की शुरूआत की. इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार, एसपी श्वेता धनखड़, एडीएम मनोज कुमार, ASP राजेश मीना, नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा, उप सभापति सदाकत अली, आयुक्त श्रवण राम चौधरी, सीओ नागौर विनोद कुमार परिवहन विभाग और यातायात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद नागौर की ओर से नगर परिषद के सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगा कर शुरुवात की गई है.
एसपी स्वेता धनखड ने कहा कि वाहन चालकों को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. नागौर जिले भर में ट्रैक्टरों और ट्रकों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं. हाइवे पर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं. अभियान के तहत टोल प्लाजा पर आने-जाने वाले बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं. ट्रैक्टरों और ट्रकों में रिफ्लेक्टर लगाए गए. अभियान में ट्रैक्टर निशाने पर रहे.