राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर नगर परिषद उपचुनाव संपन्न, 19 फरवरी को आएगा परिणाम - rajsathan news

नागौर नगर परिषद के सभापति और वार्ड नंबर 13 से पार्षद कृपाराम सोलंकी के देहांत के कारण रविवार को इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. चुनाव परिणाम 19 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

नागौर न्यूज, nagaur news
नागौर नगर परिषद के उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

By

Published : Feb 16, 2020, 9:23 PM IST

नागौर.नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 का उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. चुनाव में मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया, जिसमें करीब 82 फीसदी मतदान हुआ. बता दें कि 19 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे.

नागौर नगर परिषद के उपचुनाव संपन्न

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 13 के पार्षद कृपाराम सोलंकी, जो नागौर के सभापति रहे हैं उनके देहांत होने के कारण इस बार उपचुनाव कराया जा रहा है. उपचुनाव में कृपाराम सोलंकी के पुत्र प्रवीण सोलंकी चुनावी मैदान में है. वहीं उनके साथ ही पूर्व पार्षद रतन सांखला की पुत्री डिंपल सांखला और पूर्व पार्षद गुलाम हुसैन इस बार चुनावी मैदान में हैं.

पढ़ें-दीक्षांत समारोह: मुख्य अतिथि सीईसी सुनील अरोड़ा ने युवाओं के स्किलफुल होने पर दिया जोर

कांग्रेस के पूर्व सभापति कृपाराम सोलंकी के पुत्र राजनीति में अपना भविष्य आजमा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सभापति बिरदीचंद सांखला ने पूर्व पार्षद रतन सांखला की पुत्री डिंपल को मैदान में उतारा है. वहीं, मुस्लिम चेहरे के तौर पर पूर्व पार्षद गुलाम हुसैन ने जोर आजमाइश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

कांग्रेस से प्रवीण सोलंकी तो भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में अपने किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है. मतदान के समय 2 अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं, मतगणना 19 फरवरी को उपखंड कार्यालय नागौर में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details