राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्रालय समिति की बैठक में लिया भाग, नागौर सेना भर्ती का रखा मामला

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में रक्षा मंत्रालय समिति की बैठक में भाग लिया. बैठक में उन्होंने नागौर जिले की सेना भर्ती रैली का आयोजन नागौर में ही करवाने की मांग रखी है.

Hanuman Beniwal attended meeting of Defense Committee,  Nagaur MP Hanuman Beniwal
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

By

Published : Sep 11, 2020, 7:53 PM IST

नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में रक्षा मंत्रालय समिति की बैठक में भाग लिया. बैठक के एजेंडे के साथ ही उन्होंने नागौर सेना भर्ती का मामला भी रखा और मांग उठाई कि नागौर जिले की सेना भर्ती रैली नागौर मुख्यालय पर ही करवाई जाए.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि रक्षा समिति के चैयरमेन जुएल ओराम को पत्र दिया है, जिसमें मांग रखी गई कि नागौर जिले की सेना भर्ती रैली नागौर मुख्यालय पर ही यथावत करवाई जाए. उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष जुएल ओराम ने रक्षा मंत्री और थलसेना अध्यक्ष को इस संबंध में पत्र भेजा है.

पढ़ें-मदन दिलावर का पशु प्रेम...निःशुल्क टीके लगाने को लेकर सीएम गहलोत को लिखा पत्र

बता दें कि नागौर जिले की सेना भर्ती रैली बीते 4 साल से नागौर के राजकीय स्टेडियम में होती आई है. लेकिन इस बार जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें नागौर जिले की सेना भर्ती रैली नागौर की बजाए जोधपुर में करवाए जाने की बात कही गई थी. इसके बाद से ही सेना भर्ती रैली को नागौर में ही यथावत करवाने की मांग उठ रही है. बीते दिनों इस संबंध में सांसद बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी.

वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में कहा है कि वे सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा के मानसून सत्र में भाग लेंगे और नागौर सहित राजस्थान के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे. साथ ही राजस्थान से सबंधित लंबित परियोजनाओं के मुद्दे भी उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details