राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019ः नागौर के मिर्धा कॉलेज में 46.22 और लॉ कॉलेज में 83.73 फीसदी मतदान - राजस्थान की खबर

नागौर के बीआर मिर्धा राजकीय विद्यालय में 46.22 और लॉ कॉलेज में 83.73 फीसदी मतदान हुआ. सुरक्षा के मद्देनजर मतपेटियों को जिला कोषागार में रखवाया गया है. अब लॉ कॉलेज और मिर्धा कॉलेज में बुधवार सुबह 11 बजे से मतगणना होगी. उसके बाद परिणाम की घोषणा होगी.

mirdha college polled 46.22% law college 83.73%, नागौर न्यूज, छात्रसंघ का चुनाव

By

Published : Aug 27, 2019, 3:53 PM IST

नागौर. छात्रसंघ चुनाव 2019 की प्रक्रिया में नागौर के बीआर मिर्धा राजकीय कॉलेज और राजकीय लॉ कॉलेज में मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. मिर्धा कॉलेज में कुल 3719 में से 1719 वोट पड़े. यहां अध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर दो-दो और उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में हैं.

मिर्धा कॉलेज में 46.22% और लॉ कॉलेज में 83.73% हुआ मतदान
जबकि लॉ कॉलेज में 166 में से 139 वोट पड़े हैं. यहां अध्यक्ष पद पर तीन और बाकी सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं. दोनों ही कॉलेज से मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कोषागार कार्यालय में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें- बेटों की लंबी उम्र की कामना को लेकर गाय और बछड़े की पूजा

मतगणना बुधवार सुबह 11 बजे से मिर्धा कॉलेज और लॉ कॉलेज में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी. मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य एमपी बजाज का कहना है कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details