नागौर. जिला योजना समिति के 20 सीटों के लिए शहरी सदस्यों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. वहीं नगरी निकाय के पार्षदों के लिए चार सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार देर रात्री तक चली. कांग्रेस और भाजपा के दस पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार के समक्ष नाम निदेशन पत्र प्रस्तुत किए, तो दोपहर बाद चुनाव की प्रक्रिया के लिए मतदान शुरू हुआ. जिसमें कुल 409 शहरी क्षेत्र के पार्षदों मे से 263 मत पड़े. जिसमें दो मत मतगणना के दौरान जांच में खारिज किए गए.
नागौर जिला योजना समिति के मतदान संपन्न 261 मतों में से जिसमें कुचामन सिटी के भाजपा पार्षद अनिल सिंह और परबतसर से राजूराम, डीडवाना से सुरेश सैनी और नागौर नगर परिषद से जावेद सदस्य चुने गए है. मतगणना में अनिल सिंह को 123 मत, राजू राम को 117 मत, सुरेश सैनी को 115 मत और जावेद 113 मत मिले. चार शहरी सदस्यों के लिए कूल 409 सदस्यों में से मात्र 263 पार्षद ही मतदान करने पहुंचे.
बता दें कि डीडवाना नगर पालिका से 40, कुचेरा से 25, मेड़ता से 40, नागौर नगर परिषद से 60, मकराना नगर परिषद से 55, मूंडवा से 25, डेगाना से 25, परबतसर से 25, नांवा पालिका के 25, कुचामन सिटी 47, लाडनू से 15 पार्षदों की ओर से मतदान प्रक्रिया भाग लेना था. ग्रामीण सदस्यो के भारतीय जनता पार्टी से 06, कांग्रेस से 06, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से 04 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.
पढ़ें-पुजारी मौत मामला: प्रदेश में सरकार नहीं, होती तो पुजारी के शव को जयपुर नहीं लाना पड़ता: वसुंधरा राजे
गौरतलब है कि जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर परिषदों और नगर निगमों की ओर से तैयार की गई. योजनाओं का समेकन करना और पूरे जिला के लिए विकास योजना तैयार करना ग्राम, प्रखंड, शहर और जिला स्थर पर सुविधाओं को सूचीबद्ध करना और उनका मानचित्र तैयार करना उपलब्ध प्राकृतिक और मानव संसाधन के उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के विकास के लिए नीतियों, कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं के संबंध में अनुशंसा करना, जिला के लिए रोजगार योजना तैयार करना इसके प्रमुख कार्य हैं.