नागौर.कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने आईटी सेंटर में नागौर जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें जिले के समस्त 14 ब्लॉकों में चिकित्सा व्यवस्था के हालात के बारे में चर्चा की गई. साथ ही देश और बाहरी प्रदेश के आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने के के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों से स्कैनिंग कराने के विशेष निर्देश दिए गए.
जिला कलेक्टर के विशेष निर्देश पर अब नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड वार कमेटियों का गठन करने के निर्देश भी दिए गए. साथ ही उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार में ग्राम पंचायतों पर विशेष कमेटियों का गठन करके सर्दी जुकाम से पीड़ित लोगों की चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा स्कैनिंग कराने के निर्देश भी दिए गए. नागौर नगर परिषद सभापति मांगीलाल भाटी ने नागौर नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड वार कपड़े के मास्क बनाकर वितरण करना शुरू कर दिया. सेनेटाइजर को भी सरकारी कार्यालय और अधिकारियों को वितरण किया जा रहा है.