राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Alert: नागौर की सीमाएं सील, संदिग्ध यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही जांच

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अब शनिवार शाम से पुलिस और प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है. एक तरफ जहां नागौर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं, जिला मुख्यालय के साथ ही अन्य बड़े शहर-कस्बों की सीमाओं को भी सील किया गया है. शहरों के भीतर भी जगह-जगह बैरिकेट्स लगाकर रास्ते रोके गए हैं. कलेक्टर ने शाम को आदेश जारी किए हैं. जिसके अनुसार 22 और 23 मार्च को सभी दुकानें बंद रहेंगी.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, हिंदी न्यूज, कोरोना वायरस
नागौर जिले की सीमाएं सील की गई

By

Published : Mar 21, 2020, 7:42 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नागौर जिले में अब सख्ती बढ़ा दी गई है. सुबह से ही जहां दूसरे जिला से आने वाले वाहनों की सघनता से जांच की जा रही थी, अब शाम होते-होते नागौर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के प्रमुख शहरों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. इसके साथ ही शहर के भीतर भी आने-जाने के प्रमुख रास्तों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं.

नागौर जिले की सीमाएं सील की गई

बता दें कि सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों को रोक दिया गया है. बसों को बंद कर दिया गया है. नागौर सहित अन्य बड़े शहरों और कस्बों में सुबह से ऑटो भी नहीं चल रहे हैं. रेल से आने वाले यात्रियों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है. दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर लगे काउंटर पर चिकित्सा विभाग की टीमें जांच कर रही हैं. यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है, तो उसे तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है.

शनिवार दोपहर में नागौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची रणकपुर एक्सप्रेस में महाराष्ट्र से करीब 200 लोगों के आने की जानकारी मिली है. इस पर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और चिकित्सा विभाग की ओर से हर यात्री की जांच के बाद ही स्टेशन से बाहर जाने दिया गया. यहां किसी भी व्यक्ति में सर्दी जुकाम या बुखार के लक्षण मिलने पर तुरंत राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया.

रेल से आने वाले यात्रियों की स्टेशन पर ही जांच हो रही

खास तौर पर महाराष्ट्र से आए लोगों पर चिकित्सा विभाग और प्रशासन की कड़ी नजर है. प्रदेश के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के नाम पते नोट कर उन्हें 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इधर, कलेक्टर ने शाम को आदेश जारी किए हैं. जिसके अनुसार 22 और 23 मार्च को सभी दुकानें बंद रहेंगी.

यह भी पढ़ेंःकोरोना वायरस को लेकर निर्भया स्क्वाड कर रही लोगों को जागरूक

डीडवाना में दुबई से आए एक युवक को होम आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही नागौर में जियारत करने आए बिहार के 40 लोगों को अस्पताल भेजा गया. वहीं, नेपाल यात्रा से लौटे 26 लोगों की भी अस्पताल में जांच की गई है. नागौर रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को संदिग्ध मानकर उसे भी अस्पताल भेजा गया है. जबकि शुक्रवार शाम तक जिलेभर में 156 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details