नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नागौर जिले में अब सख्ती बढ़ा दी गई है. सुबह से ही जहां दूसरे जिला से आने वाले वाहनों की सघनता से जांच की जा रही थी, अब शाम होते-होते नागौर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के प्रमुख शहरों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. इसके साथ ही शहर के भीतर भी आने-जाने के प्रमुख रास्तों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं.
बता दें कि सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों को रोक दिया गया है. बसों को बंद कर दिया गया है. नागौर सहित अन्य बड़े शहरों और कस्बों में सुबह से ऑटो भी नहीं चल रहे हैं. रेल से आने वाले यात्रियों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है. दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर लगे काउंटर पर चिकित्सा विभाग की टीमें जांच कर रही हैं. यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है, तो उसे तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है.
शनिवार दोपहर में नागौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची रणकपुर एक्सप्रेस में महाराष्ट्र से करीब 200 लोगों के आने की जानकारी मिली है. इस पर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और चिकित्सा विभाग की ओर से हर यात्री की जांच के बाद ही स्टेशन से बाहर जाने दिया गया. यहां किसी भी व्यक्ति में सर्दी जुकाम या बुखार के लक्षण मिलने पर तुरंत राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया.