नागौर.कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अब तक 75वीं बार रक्तदान किया है. कोरोना काल में ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी है. चिरायु हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती कोरोना की एक प्रसूता के रक्त का थक्का बनने पर बार-2 रक्त चढ़ाना पड़ रहा है. अभी तक 24 यूनिट रक्त चढ़ाया जा चुका है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और जिला कलेक्टर नागौर ने राजकीय ब्लड बैंक नागौर में रिप्लेसमेंट में आज 75वीं बार रक्तदान कर जयपुर भिजवाया.
कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में जिला प्रशासन की प्रतिदिन सवेरे जिला के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के वॉर रूम में बैठक होती है. इसमें कोरोना के विरुद्ध संघर्ष की तैयारियों की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की जाती है. इसी संदर्भ में नेहरू अस्पताल के प्रवास पर डॉ. सोनी ने रक्त ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुनीता सिंह आर्य से ब्लड बैंक की व्यवस्था, ब्लड की उपलब्धता और आगामी रक्तदान शिविरों के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये.