राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर कलेक्टर ने कुचामन में कोविड वार्ड का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - नागौर कलेक्टर का निरीक्षण

बढ़ते कोरोना संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी का जायजा लेने नागौर कलेक्टर कुचामन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोविड वार्ड का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Nagaur news, Collector inspects Covid ward
नागौर कलेक्टर ने कुचामन में कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 27, 2021, 10:28 PM IST

नागौर. कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऑक्सीजन की कमी और हालात का जायजा लेने नागौर जिला कलेक्टर ने कुचामन का दौरा कर उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड वार्ड का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों के उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

उन्होने उप जिला अस्पताल में सिलेण्डरों की उपलब्धता के बारे में प्रभारी अधिकारी डाॅ. बीके गुप्ता से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की. साथ ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र शुरू करने के लिए संबंधित फर्म के डीआरएम से मौके पर ही दुरभाष पर चर्चा की. इस पर उन्होंने अवगत कराया कि ऑक्सीजन प्लांट 31 मई तक चालु कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाय व्यवस्था करने पर ध्यान दें: रामलाल शर्मा

जिला कलक्टर ने डीआरएम को प्लांट जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. इसके बाद डाॅ. सोनी ने शहर का भ्रमण कर आमजन द्वारा कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चिता के बारे में भी जानकारी ली. डाॅ. सोनी ने शहर में कोविड गाइडलाइन की पालना एवं उप जिला अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details