नागौर. कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऑक्सीजन की कमी और हालात का जायजा लेने नागौर जिला कलेक्टर ने कुचामन का दौरा कर उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड वार्ड का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों के उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
उन्होने उप जिला अस्पताल में सिलेण्डरों की उपलब्धता के बारे में प्रभारी अधिकारी डाॅ. बीके गुप्ता से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की. साथ ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र शुरू करने के लिए संबंधित फर्म के डीआरएम से मौके पर ही दुरभाष पर चर्चा की. इस पर उन्होंने अवगत कराया कि ऑक्सीजन प्लांट 31 मई तक चालु कर दिया जाएगा.