नागौर. पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल स्थित नवनिर्मित भवन में विकसित किए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी प्रवेश करते हैं, जहां तैनात सुरक्षा कर्मी ने उनके हाथों को सेनेटाइज किया. इसके बाद जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पंजीयन कक्ष में प्रवेश किया और कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज से संबंधित रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी.
यहां टीकाकरण कक्ष में प्रशिक्षित एएनएम रजिया ने उनकी बाएं बाजू पर राहत के मंगल टीके की दूसरी डोज (कोविड-19 वैक्सीनेशन) लगाई और इसके बाद उन्हें निगरानी कक्ष में भेज दिया गया. नागौर जिले में कोरोना को मात देने के लिए चलाए जा रहे कोविड-19 कोरोना टीकाकरण महाअभियान में गुरूवार को जेएलएन अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया की साक्षी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों और कार्मिकों ने टीकाकरण करवाया.