राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर कलेक्टर ने जेएलएन अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर को ऑडिट करने के दिए निर्देश - ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

नागौर कलेक्टर ने राजकीय जेएलएन अस्पताल में कोरोना मरीजों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ऑक्सीजन सिलेंडरों को ऑडिट करने के निर्देश दिए.

Nagaur news , Oxygen generation plant
नागौर कलेक्टर ने जेएलएन अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर को ऑडिट करने के दिए निर्देश

By

Published : Apr 24, 2021, 10:42 PM IST

नागौर.राजकीय जेएलएन अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, कोविड जांच केन्द्र और कोविड मरीजों की चिकित्सा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने नागौर जिला कलेक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी पहुंचे. इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों और कोविड डाॅक्टरों की टीम के साथ मीटिंग हाॅल में चिकित्सा संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा कर उत्तम व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

डाॅ. सोनी ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए एक होमगार्ड के जवान की नियुक्ति करने तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से 24 घंटे निगरानी रखने का प्रबंध करने के निर्देश दिए. साथ ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए गठित जिला स्तरीय टीम के सदस्य रीको के महाप्रबंधक विपोन मेहता को समय-समय पर ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं खाली और भरे सिलेंडरों की संख्या की ऑडिट करते रहने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संसाधन: मंत्री रघु शर्मा

इसके बाद अस्पताल के मीटिंग हाॅल में बेड एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त संख्या के लिए उत्तरदायी जिला स्तरीय टीम के सदस्यों, चिकित्सा अधिकारियों और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक ली गई. डाॅ. सोनी ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑक्सीजन लोगों का जीवन बचाने के लिए अति आवश्यक है, इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडरों का उपयोग सुव्यवस्थित ढंग से करें. साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि उपयोग करते समय किसी भी प्रकार से प्राणवायु की बर्बादी और दुरुपयोग नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details