नागौर. एक कंटेनर में शराब तस्करी के शक ने नागौर और सीकर जिले के 6 थानों की पुलिस की खासी परेड करवा दी. दरअसल, कंटेनर चालक इस दौरान कई नाकाबंदी तोड़कर भागता रहा. ऐसे में पुलिस ने भी उसका मुस्तैदी से पीछा किया. नागौर के साथ ही सीकर जिले की पुलिस भी उसका पीछा करने में लग गई. आखिरकार कंटेनर का टायर फटने पर कंटेनर सीमेंट ब्लॉक की फैक्ट्री में घुस गया. चालक को सीकर के खुड़ के पास से पकड़ कर कुचामन लाया गया, लेकिन जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में शराब नहीं, बल्कि कंबल भरे थे. फिलहाल, पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:15 लाख रुपए की ज्वेलरी और जैम स्टोन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि परबतसर के पास एक कंटेनर की एक ट्रक से टक्कर हो गई थी. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कंटेनर चालक अपने दो साथियों को मौके पर छोड़कर कंटेनर लेकर भाग गया. इससे पुलिस को शराब या अन्य मादक पदार्थ की तस्करी का संदेह हुआ. परबतसर में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई तो चालक नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला. शक और भी पुख्ता होने पर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी. मंगलाना टोल नाके पर पुलिस ने एक बार फिर कंटेनर को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, यहां से भी कंटेनर चालक बेरिकेट्स तोड़कर भाग निकला. इसके बाद मेगा हाईवे पर मौलासर, कुचामन और छापरी में भी चालक पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने में सफल रहा और सीकर की तरफ निकल गया.