नागौर.जिले के मेगा हाइवे पर मौलासर थाना इलाके के निमोद गांव के पास गुरुवार को एक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और एक इनोवा में टक्कर हो गई. जिससे सात लोग घायल हो गए. वहीं घायलों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, लादड़िया गांव के एक परिवार के कुछ लोग इनोवा में बैठकर जयपुर से आ रहे थे. तभी मेगा हाइवे पर निमोद के पास उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में इनोवा सवार सात लोग घायल हो गए.