नागौर. जिले के जेएलएन अस्पताल में कोरोना जांच के लिए 1241 सैंपल लिए गए थे. जिनमें से बासनी हॉटस्पॉट इलाके से 4 कोरोनावायरस संक्रमित लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने गांव पहुंच गए. वहीं लाडनू में 325 सैंपल लिए गए थे जिनमें से लाडनू हॉटस्पॉट इलाके से 1 कोरोनावायरस संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने गांव पहुंच गया.
साथ ही कुचामन में 532 सैंपल लिए गए थे, जहां 2 लोग इलाज के स्वस्थ हो चुके. वहीं मकराना इलाके से 87 सैंपल चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लिए थे उनमें से दो लोग स्वस्थ होकर अपने इलाके में पहुंच चुके हैं. इन सभी लोगों को नागौर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन में रखा है. नागौर जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि बासनी गांव में जो पॉजिटिव शख्स मिले उनके संपर्क में आए लोग पॉजिटिव निकल रहें हैं.
पढ़ेंःस्पेशलः बिना राशन कार्ड सरकारी मदद से महरूम...जिंदा रहने के लिए पड़ोसियों पर निर्भर हैं प्रवासी