नागौर.कोतवाली थाना एरिया में बड़ली इलाके के GSS के समीप मंगलवार देर रात खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था. शव की पहचान खींवसर में खोड़वा इलाके के रहने वाले सहदेव मेघवाल के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें:मायके गई विवाहिता से गैंग रेप, विरोध करने पर पति की पिटाई
वहीं मृतक युवक का नागौर के जेएलएन अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. वृत्ताधिकारी विनोद कुमार ने बताया, मृतक युवक की पहचान के बाद रिपोर्ट परिजनों से मिलने के बाद जांच की जा रही है. कोतवाली थाना पुलिस को मौके पर ही एक बाइक और बीयर की बोतलें भी बरामद की हैं.
युवक सहदेव मेघवाल के मोबाइल डिटेल खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. मृतक सहदेव का सिर कुचला हुआ था और वह खून से लथपथ था. फिलहाल, पुलिस हत्या की जांच तत्परता से कर रही है.