राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद बेनीवाल ने CM गहलोत को लिखा पत्र, मनोहर हुड्डा हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग - Nagaur News

मनोहर हुड्डा हत्याकांड का जल्द खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हैं. इस पत्र में उन्होंने नागौर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

Hanuman Beniwal wrote a letter to CM Gehlot, Nagaur News
सांसद बेनीवाल ने CM को लिखा पत्र

By

Published : Aug 23, 2020, 9:25 PM IST

नागौर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को पापासनी गांव निवासी मनोहर हुड्डा हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर सीएम गहलोत को पत्र लिखा है. बेनीवाल ने इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सांसद बेनीवाल ने इस पत्र में नागौर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

नागौर सांसद बेनीवाल ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (अपराध) एमएल लाठर से दूरभाष पर वार्ता की. साथ ही इस मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन करने की मांग की. उन्होंने परिजनों से भी बात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने एसपी के तत्काल मौके पर नहीं जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के 2 घंटे बाद एसपी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

पढ़ें-चरण सिंह हत्याकांड: आरोपी पत्नी सहित सभी की 25 अगस्त तक बढ़ाई रिमांड

सांसद हनुमान बेनीवाल ने चेतावनी दी कि पुलिस की लचर कार्यशैली के विरोध में कोरोना का कहर कम होने पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस पत्र में सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाई जाए. साथ ही पीड़ित प्रतिकर के तहत भी मृतक के परिजनों को अधिकतम आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए.

वहीं, हनुमान बेनीवाल ने इस पत्र में उन हत्याकांडों का भी जिक्र किया है, जिनका लंबे समय बाद भी खुलासा नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details