नागौर.कोरोना काल में बिजली की दरों और स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी के विरोध में एक तरफ जहां बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर हल्ला बोल रखा है. वहीं, बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बिजली कंपनियों के घाटे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने इस मुद्दे पर एक के बाद एक चार ट्वीट किए और सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल खड़े किए.
पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अशोक गहलोत प्रदेश में बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज और अन्य शुल्कों में बढ़ोतरी करने से 1.50 करोड़ शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं व किसानों में रोष है. कोरोना संकट को देखते हुए इस बढ़ोतरी को वापस लिया जाए. दूसरे ट्वीट में बेनीवाल ने लिखा, पिछले दो दशक से बिजली कंपनियों का घाटा करीब डेढ़ लाख करोड़ रहा है. साथ ही यह तथ्य भी प्रमाणित है कि राजस्थान के कई शहरों में बिजली की दरें देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से ज्यादा हैं. इतनी ज्यादा बिजली दर के बावजूद सबसे ज्यादा घाटा होना भी जांच का विषय है.