राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद बेनीवाल ने Tweet कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिजली कंपनियों का घाटा जांच का विषय

बिजली के बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं, बीजेपी की सहयोगी रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला किया है. उन्होंने शनिवार को एक के बाद एक चार tweet कर इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है.

सांसद हनुमान बेनीवाल  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी  बेनीवाल का ट्वीट  गहलोत सरकार  बिजली बिल माफी  कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल  speak against congress  electricity bill waiver  gehlot Government  beniwal tweet  national democratic party  MP hanuman beniwal  rajasthan news  nagaur news
बेनीवाल का गहलोत सरकार पर हमला

By

Published : Aug 29, 2020, 9:16 PM IST

नागौर.कोरोना काल में बिजली की दरों और स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी के विरोध में एक तरफ जहां बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर हल्ला बोल रखा है. वहीं, बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बिजली कंपनियों के घाटे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने इस मुद्दे पर एक के बाद एक चार ट्वीट किए और सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल खड़े किए.

बिजली कंपनियों का घाटा जांच का विषय

पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अशोक गहलोत प्रदेश में बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज और अन्य शुल्कों में बढ़ोतरी करने से 1.50 करोड़ शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं व किसानों में रोष है. कोरोना संकट को देखते हुए इस बढ़ोतरी को वापस लिया जाए. दूसरे ट्वीट में बेनीवाल ने लिखा, पिछले दो दशक से बिजली कंपनियों का घाटा करीब डेढ़ लाख करोड़ रहा है. साथ ही यह तथ्य भी प्रमाणित है कि राजस्थान के कई शहरों में बिजली की दरें देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से ज्यादा हैं. इतनी ज्यादा बिजली दर के बावजूद सबसे ज्यादा घाटा होना भी जांच का विषय है.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर: छात्रनेता पुखराज की मौत के मामले में भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल

तीसरे ट्वीट में सांसद बेनीवाल ने लिखा, राजस्थान में हर साल बिजली की दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जा रही है. उसके बावजूद बिजली कंपनियों का घाटा लगातार बढ़ रहा है. देश में सबसे ज्यादा घाटा राजस्थान की बिजली कंपनियों का है. जो अपने आप में घोटाले का प्रमाण है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने चौथे ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की कि बिजली बिल में शुल्क बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और बिजली कंपनियों की सम्पूर्ण ऑडिट और जांच के लिए जल्द एक आयोग का गठन किया जाए.

इधर, जोधपुर में चल रहे किसान आंदोलन के धरनास्थल पर राजकीय महाविद्यालय ओसियां के छात्रनेता पुखराज डोंगियाल के निधन पर भी हनुमान बेनीवाल ने संवेदना जताई और दुख प्रकट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details