राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद हनुमान बेनीवाल ने महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया से की मुलाकात, प्रदेश सरकार से की खिलाड़ियों के सुविधाओं की मांग - Nagaur News

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को जयपुर स्थित आवास पर प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया से मुलाकात की. उसके बाद बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना से दूरभाष पर बात कर क्रिकेटर प्रिया को आर्थिक मदद दिलवाने की भी मांग की.

हनुमान बेनीवाल ने क्रिकेटर प्रिया से की मुलाकात  ,Nagaur News
हनुमान बेनीवाल ने क्रिकेटर प्रिया से की मुलाकात

By

Published : Jan 13, 2020, 9:59 PM IST

नागौर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को जयपुर स्थित आवास पर प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया से मुलाकात की. उसके बाद बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना से दूरभाष पर बात कर क्रिकेटर प्रिया को आर्थिक मदद दिलवाने की भी मांग रखी.

सांसद बेनीवाल ने क्रिकेटर प्रिया से की मुलाकात

वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया को स्मृति चिह्न भेंट कर और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान क्रिकेटर प्रिया पूनिया ने सांसद बेनीवाल को बताया कि राज्य सरकार की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई मदद उन्हें नहीं मिली है. इस पर बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना और शासन सचिव भास्कर ए. सावंत से दूरभाष पर बात की और क्रिकेटर प्रिया को आर्थिक मदद दिलवाकर प्रोत्साहित करने की मांग रखी.

पढ़ें-किसान को खेत में पानी लगाते देख कलेक्टर ने रुकवाया काफिला, फावड़ा उठा खुद उतरे किसानी करने

सांसद बेनीवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में खिलाड़ियों को सुविधाएं और भत्ते दिए जाते हैं. लेकिन प्रदेश में ऐसी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर खिलाड़ियों को सुविधाएं और भत्ते देने की पुरजोर मांग उठाई है. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आर्थिक पैकेज मिले, इसके लिए अलग से खेल नीति बनाने की सरकार से मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details