नागौर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को जयपुर स्थित आवास पर प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया से मुलाकात की. उसके बाद बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना से दूरभाष पर बात कर क्रिकेटर प्रिया को आर्थिक मदद दिलवाने की भी मांग रखी.
वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया को स्मृति चिह्न भेंट कर और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान क्रिकेटर प्रिया पूनिया ने सांसद बेनीवाल को बताया कि राज्य सरकार की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई मदद उन्हें नहीं मिली है. इस पर बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना और शासन सचिव भास्कर ए. सावंत से दूरभाष पर बात की और क्रिकेटर प्रिया को आर्थिक मदद दिलवाकर प्रोत्साहित करने की मांग रखी.