नागौर.राजसमंद सांसद और जयपुर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी का कहना है कि कांग्रेस सरकार से राजस्थान के हालात नहीं संभल रहे हैं. महिलाओं, दलितों और नाबालिग बच्चों पर अत्याचार बढ़े हैं, लेकिन वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा है. आमजन परेशान है.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेत 370 हटाने पर विपक्ष के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आप को संभाले. इनके मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे हैं. इनके पास हक नहीं कि हम पर आरोप लगा सकें. इन लोगों से मैं यह पूछना चाहती हूं कि इन्होंने इमरजेंसी लागू कर देश में कई कानून खत्म कर दिए थे और आज ये हमें कह रहे हैं. ये अपने इतिहास में झांक कर देखें तो इन्होंने बार-बार ऐसे काम किए हैं. हमने तो संवैधानिक रूप से अनुच्छेत 370 हटाने का काम किया है. पूरे बहुमत से यह फैसला लिया गया और इसके लिए बाकायदा वोटिंग हुई है.