नागौर. जिले में रविवार को 43 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए गए. टीम हेल्थ नागौर द्वारा संचालित किए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत रविवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों में शाम पांच बजे तक 7 हजार 500 से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिले में रविवार को 19 टीकाकरण सत्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग के 5 हजार से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किय गया.
यह भी पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में 6521 नए मामले आए सामने, 113 मौत...कुल आंकड़ा 9,16,042
वहीं जिले के 24 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित टीकाकरण सत्रों में 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के करीब 2500 लोगों ने कोरोना के संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महिया ने बताया कि जिले के डीडवाना, जायल, लाडनूं, मूंडवा तथा परबतसर और रियांबड़ी ब्लाॅक के निर्धारित टीकाकरण सत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग तथा नागौर, डेगाना, कुचामन, डीडवाना, मकराना व मेड़ता के निर्धारित टीकाकरण सत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया.
24 मई को 11 चिकित्सा संस्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि जिले में सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन 11 चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए टीकाकरण सत्रों की माइक्रोप्लानिंग तैयार कर ली गई है. इन टीकाकरण सत्रों में 10 पर 45 वर्ष से आयु वर्ग के आमजन तथा 1 टीकाकरण सत्र पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एव नोडल अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में निर्धारित सत्र पर उन्हीं का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने पूर्व में अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा लिया है.
टोंक में वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान
टोंक जिले में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम, बचाव तथा टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं एक्शनएड एसोशिएशन के संयुक्त तत्वाधान में टोंक जिले में चलाये जा रहे कोविड बचाव और टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत एक्शनएड और नेहरू युवा केन्द्र वॉलंटियर्स द्वारा निवाई उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक अभियान आरंभ किया गया. अभियान की शुरुआत निवाई थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.