नागौर. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे टीकाकरण महाअभियान के तहत 18 से 44 आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 12 मई, बुधवार को रखा गया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त आयु वर्ग में इस बार भी जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में टीम हैल्थ नागौर द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी टीकी लगाया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी अपने क्षेत्र में गाइडलाइन की पालना करते हुए आमजन के सेवार्थ निरंतर काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में हमारे राशन डीलर, ई मित्र संचालकों को 18 से 44 आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है. राशन डीलर व ई मित्र संचालकों के साथ-साथ जिले में आमजन को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता लाने व अन्य कार्य करने वाले वन विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग के कार्मिकों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में कोरोना के संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया.
पढ़ें-राजस्थान को नहीं मिल रही पर्याप्त ऑक्सीजन, SC का दरवाजा खटखटाएंगे: प्रताप सिंह खाचरियावास