नागौर.नावां थाना इलाके की एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस अब तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है. बाकी आरोपी खुले घूम रहे हैं. पीड़िता का कहना है कि वह हर स्तर पर गुहार लगा चुकी है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. अब उसने कोई बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
छात्रा का कहना है कि पिछले साल 17 अगस्त को कॉलेज जाते समय उसे बलराम गुर्जर ने गाड़ी में बिठा लिया. रास्ते में उसका दोस्त सीताराम भी गाड़ी में बैठ गया. उन्होंने जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और दुष्कर्म कर वीडियो बना ली. फिर वे उसे घर छोड़ गए और इस बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद बलराम ने कई बार उसका शोषण किया. छात्रा का आरोप है कि प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर दिलाने के बहाने कॉलेज के डायरेक्टर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर फेल करने की धमकी दी.