नागौर.कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच जनप्रतिनिधियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला भी तेज हो रहा है. अब नागौर विधायक और बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष मोहनराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके सैंपल की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई है, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने खुद फेसबुक पर पोस्ट अपडेट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. कृप्या बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें और जल्द अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं. मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार.