नागौर.जिले में पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की बैठक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक आयोजित हो चुकी है. जिला प्रभारी लगातार कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. वहीं, मंगलवार से कांग्रेस ने भी चुनाव की रणभेरी बजा दी है.
इसी सिलसिले में पंचायत राज चुनाव के लिए नागौर जिले के प्रभारी बनाए गए विधायक दानिश अबरार नागौर जिला मुख्यालय के दौरे पर रहे. जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी दानिश अबरार ने पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छूक उम्मीदवारों से मुलाकात की और उनसे आवेदन लिए.
आगामी दिनों में जिताऊ प्रत्याशियों की जानकारी फीडबैक के अनुसार ही तय की जाएगी. प्रभारी अबरार ने डीडवाना विधायक चेतन डूडी और पूर्व मंत्री हबी बुर्रहमान, पूर्व उप जिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी से भी चर्चा की और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर बात की.