राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीतिक उठापटक के पटाक्षेप के बाद विधायक चेतन डूडी पहुंचे डीडवाना, लोगों की सुनी समस्याएं - didwana assembly constituency

प्रदेश में एक महीने से ज्यादा समय तक चली राजनीतिक उठापटक का पटाक्षेप होने के बाद ज्यादातर कांग्रेसी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. डीडवाना विधायक चेतन डूडी भी सोमवार को डीडवाना पहुंचे और आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की. इस दौरान समर्थकों ने उनका स्वागत भी किया.

सीएम अशोक गहलोत  नागौर की जनता  आमजन की समस्याएं  डीडवाना विधायक चेतन डूडी  डीडवाना विधानसभा क्षेत्र  nagaur news  etv bharat news  cm ashok gehlot  rajasthan politics  common problems  didwana assembly constituency  didwana MLA chetan doody
विधायक चेतन डूडी पहुंचे डीडवाना

By

Published : Aug 17, 2020, 10:15 PM IST

नागौर.राजस्थान की राजनीति में करीब एक महीने तक चली उठापटक का पटाक्षेप होने के बाद अब कांग्रेस के ज्यादातर विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. डीडवाना से कांग्रेस विधायक चेतन डूडी भी एक महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद डीडवाना पहुंचे. यहां उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की. इसके बाद आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए.

विधायक चेतन डूडी पहुंचे डीडवाना

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से लोग पानी, बिजली, सड़क और बारिश के मौसम में जलभराव की परेशानी से संबंधित समस्याएं लेकर विधायक के पास पहुंचे. विधायक डूडी ने विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक चेतन डूडी ने मीडिया से भी बात की.

यह भी पढ़ेंःबाड़ेबंदी के बाद जालोर पहुंचे वन मंत्री सुखराम बिश्नोई, बोले- कांग्रेस की हुई जीत

इस मौके पर चेतन डूडी ने कहा कि जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश भाजपा द्वारा की जा रहा रही थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी के विधायक एकजुट रहे. इसी का परिणाम है कि भाजपा के षड्यंत्र को मात देकर सरकार ने सदन में विश्वास हासिल किया. डूडी ने दावा किया कि यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

कांग्रेस की सरकार को बचाने में अपनी भूमिका के बारे में पूछने पर डूडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े हर कार्यकर्ता ने इस कठिन समय में अपना योगदान दिया है. उसी तरह एक कार्यकर्ता की हैसियत से जितना बन पड़ा उतना योगदान मैंने भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details