नागौर.प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई शुक्रवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे. पहले उन्होंने राजकीय जेएलएन अस्पताल में निरीक्षण किया. इसके बाद राजकीय स्टेडियम में प्रदेश सरकार का 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि 1 साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने समाज के हर तबके के भलाई के लिए फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो वादे आम जनता से किए थे. उन्हें पूरा करने का भी हर संभव प्रयास किया है.
प्रभारी मंत्री ने खास तौर पर किसानों और नौजवानों का नाम लिया और कहा कि किसानों का ऋण माफ करने की दिशा में सरकार ने सकारात्मक पहल की. वहीं युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना भी सरकार की प्राथमिकता में शुमार है. इस मौके पर उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार ने जो रियायत की व्यवस्था की है, उसे ऐतिहासिक फैसला बताया.