राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार नागौर आए हरीश चौधरी, जन जागरूकता अभियान का किया आगाज - हरीश चौधरी का नागौर दौरा

नागौर का प्रभार मिलने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को पहली बार नागौर आए. यहां आने पर उनका जिलेभर में स्वागत किया गया. साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से बचाव के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान का आगाज किया.

nagaur news, rajasthan news
मंत्री हरीश चौधरी दो दिवसीय दौरे पर आए नागौर

By

Published : Oct 3, 2020, 6:37 PM IST

नागौर.जिले का प्रभार मिलने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को पहली बार नागौर आए. यहां आने बाद उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान का आगाज किया.

मंत्री हरीश चौधरी दो दिवसीय दौरे पर आए नागौर

अभियान के आगाज के दौरान हरीश चौधरी ने कहा कि, जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक बचाव ही कोरोना वायरस का उपचार है. ऐसे में जरूरत है कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति गंभीरता से सरकार की तरफ से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. इसी लिए इस जन जागरूकता अभियान का भी आगाज किया जा रहा है. साथ ही इस मौके पर उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंःनागौर: 76 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, पुलिस लगातार कर रही है मॉनिटरिंग

यहां आने से पहले सर्किट हाउस में मंत्री हरीश चौधरी को सशस्त्र जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहां मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया. नागौर-जयपुर जिले की सीमा पर स्थित भाटीपुरा तिराहे पर भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरीश चौधरी का स्वागत किया. साथ ही कुचामन और रोल गांव में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा नागौर सर्किट हाउस में कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और एसपी श्वेता धनकड़ से मंत्री चौधरी ने जिले के हालात को लेकर चर्चा की. मंत्री हरीश चौधरी रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details