राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा मुफ्त गेहूं और चना...

कोरोना काल में दैनिक रूप से अपनी आजीविका चलाने वाले और प्रवासी परिवार जिनका रोजगार लॉकडाउन की वजह से छूट गया है, ऐसे परिवारों को नागौर प्रशासन हर महीने मुफ्त 5 किलो गेहूं और 1 किलो चना दाल उपलब्ध कराएगी.

राजस्थान की खबर, rajasthan news, nagaur latest news
निशुल्क मिलेगा गेहूं और चना

By

Published : Jun 4, 2020, 5:03 PM IST

नागौर. जिला कलेक्टर ने गुरुवार को उपखंड अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार और रसद अधिकारी पार्थ सारथी भी मौजूद रहे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्टर ने रसद अधिकारियों को निशुल्क गेहूं और चना दाल आवंटित करने के निर्देश दिए.

निशुल्क मिलेगा गेहूं और चना

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार के मुताबिक इस योजना के लिए विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी और विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे कर रजिस्ट्रेशन करवाया गया है. ग्राम पंचायत स्तर पर बनी कोर कमेटी के माध्यम से हर व्यक्ति को 5 किलो गेहूं और 1 किलो चने की दाल हर महीने निशुल्क दी जाएगी.

नागौर जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने 28 हजार 460 क्विंटल गेहूं का आवंटन हो चुका है. साथ ही 1420 क्विंटल चना दाल आंवटित करने की योजना है. जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जल्द ही 1248 राशन डीलरों के जरिए गेहूं और चने का वितरण नगरवासियों को किया जाएगा.

यह भी पढे़ं-SPECIAL: फीकी पड़ी सोने की चमक, लॉकडाउन के कारण ज्वेलरी बाजार से रौनक गायब

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से बंद उद्योग धंधे और उनमें कार्यरत कार्मिकों के लिए तय की गई 37 विशेष श्रेणी के परिवारों और प्रवासी व्यक्तियों के नाम इस सर्वे सूची में शामिल किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details