राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का खौफ: नागौर में व्यापारी शनिवार और रविवार को बंद रखेंगे प्रतिष्ठान - covid 19

देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच नागौर के व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, शुक्रवार को भी नागौर में जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकले.

व्यापारी बंद रखेंगे प्रतिष्ठान, covid 19
व्यापारी बंद रखेंगे प्रतिष्ठान

By

Published : Mar 20, 2020, 7:07 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नागौर के व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला किया है. व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत के बाद व्यापारियों ने यह फैसला लिया है.

व्यापारी बंद रखेंगे प्रतिष्ठान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद नागौर के व्यापारियों ने पहले से ही रविवार 22 मार्च को प्रस्तावित जनता कर्फ्यू को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. अब शनिवार को भी एहतियात के तौर पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है.

पढ़ें-बड़ी खबरः बॉलीवुड सिंगर COVID- 19 से संक्रमित, पूर्व CM राजे और MP दुष्यंत सिंह ने खुद को किया आइसोलेट

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रदेशभर में धारा 144 लागू की गई है. इसका असर शुक्रवार को नागौर में देखा गया. बता दें कि कई दुकानदारों ने शुक्रवार को भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. दूसरी तरफ लोग भी जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले. वहीं, कलेक्ट्रेट सहित अन्य सरकारी विभागों में भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के साथ ही जिले के अन्य अधिकारी भी दिन के अधिकांश समय वीडियो कॉन्फ्रेंस और बैठकों में व्यस्त रहे.

दिनभर पुलिस की टीमों ने भी शहर में गश्त की और अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगों से घर पर ही रहने की अपील की. रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम दिनभर गश्त करती रही. वहीं, व्यापारियों की ओर से खुद पहल करते हुए 2 दिन तक प्रतिष्ठान बंद रखने के फैसले का पुलिस और प्रशासन ने स्वागत किया है. डीडवाना, मेड़ता सिटी, कुचामन सिटी, परबतसर सहित जिले के अन्य बड़े शहरों में भी व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने और घरों से बाहर नहीं निकलने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details