नागौर. जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और लक्ष्य से पिछड़ने वाले विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सुधार करने के निर्देश जारी किए गए.
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि अनुमान के मुताबिक अगले महीने में पंचायतीराज चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत, मनरेगा सहित अन्य सभी योजनाओं के पात्र लोगों को स्वीकृति जारी कर दी जाए. ताकि वित्तीय वर्ष के अंत में लक्ष्य पूरे नहीं होने के हालातों से बचा जा सके. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में इस साल नागौर का लक्ष्य 7768 आवास बनवाने का है. इसमें से 88.90 फीसदी की स्वीकृति जारी हो चुकी है.