नागौर.जिले में शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर अब सर्वे का कार्य तेज किया जा रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब उन इलाकों में सर्वे कर रही हैं जंहा कोरोना के संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. सर्वे टीम की ओर से व्यक्तियों को मेडिसिन किट भी दिए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग पिछले एक पखवाड़े में 51 हजार से अधिक घरों का हेल्थ सर्वे करवाते हुए 13 हजार 500 से अधिक लोगों को उनके घर तक दवाईयों के किट का वितरण किया गया. जिले के निम्बीजोधा, डेगाना, मेड़ता, मकराना, मूण्डवा, खींवसर, नावां, परबतसर और कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने की सुविधा शुरू की गई है.
साथ ही जिले के मेड़ता, डेगाना, रियांबड़ी, खींवसर, मकराना, परबतसर, जायल, कुचेरा, मूण्डवा, छोटी खाटू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए 204 बैड की सुविधा उपलब्ध विकसित की गई है. वहीं लाडनूं के उप जिला अस्पताल में 50 अतिरिक्त बैड की व्यवस्था की गई है. साथ ही जिला मुख्यालय स्थित पुराना अस्पताल में भी 50 बैड का अतिरिक्त कोविड सेंटर विकसित किया गया है. कोविड-19 के मरीजों के इलाज की पृथक व्यवस्था करने के लिए नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में वर्तमान में नॉन कोविड-19 की सेवाओं को एमसीएच विंग में स्थान दिन किया जा चुका है.