नागौर.जिले में माली (सैनी) समाज का 22वां सामूहिक विवाह सम्मेलन गांगवा रोड ओम कॉलोनी स्थित गहलोत कृषि फार्म मकराना में आयोजित हुआ. सम्मेलन में 30 जोड़े परिणय सूत्र में बन्धें. आचार्य पण्डित विमल पारीक की ओर से सभी वर-वधु को विधि-विधान के साथ सात फेरे दिलवाकर एक साथ जीवन बिताने का संकल्प दिलाया गया.
समिति की ओर से आयोजित विवाह सम्मेलन के तहत पहली बार दुल्हों की बिन्दोली निकाली गई. शहर की शिव कॉलोनी स्थित तुलसी भवन से घोड़ी पर सवार होकर दुल्हे विवाह स्थल पर पहुंची. इस बिन्दोली का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा करते हुए लोगों ने स्वागत किया. इस मौके पर माली समाज के अलावा मकराना बोरावड़ और आस पास के अन्य समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सम्मेलन में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली.
मुख्य अथिति नागौर पार्षद परवीण सोलंकी की ओर से झण्डारोहण करने के बाद सामेला और तोरण के कार्यक्रम हुए. इस दौरान सोलंकी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में कुरीतियों का उन्मूलन होता है और समाज के विकास को बढ़ावा मिलता है. बदलते युग में सामूहिक विवाह सम्मेलनों का महत्व बढ़ गया है. ऐसे आयोजन करने से फिजूल खर्ची से छुटकारा मिलता है. साथ ही समय की बर्बादी भी नहीं होती.