राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मरूधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी, एसबीआई प्रबंधक पर लगाए आरोप - एसबीआई प्रबंधक पर आरोप

नागौर में अपनी मांगों को लेकर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने एसबीआई प्रबंधक पर बीमा के लक्ष्य थोपने का आरोप लगाया है.

मरुधरा ग्रामीण बैंक कर्मचारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल, नागौर न्यूज, nagaur latest news,

By

Published : Oct 9, 2019, 7:49 PM IST

नागौर. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक पर दमनकारी नीति अपनाकर अनावश्यक रूप से बीमा व्यवसाय करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

मरूधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे

कर्मचारियों का कहना है कि एसबीआई प्रबंधक द्वारा गरीब किसानों का फसल बीमा, व्यक्तिगत बीमा और दुर्घटना बीमा करने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हैड ऑफिस रीजनल ऑफिस पर और रीजनल ऑफिस शाखा के स्टाफ पर बीमा का व्यवसाय करने का अनावश्यक दबाव बना रहा है.

उन्होंने कहा कि बीमा व्यवसाय के लक्ष्य पूरे नहीं होने पर दूर ट्रांसफर करने का डर भी दिखाया जा रहा है. इसके विरोध में और अपनी अन्य मांगों को लेकर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर हैं. बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने आज भी बैंक कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी कर विरोध जताया.

ये भी पढे़ं: टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाएगा तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि बैंक के कर्मचारी केवल बैंकिंग कार्य करेंगे. बीमा कार्य के लिए अलग से कर्मचारी लगाए जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details