नागौर.कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति होने के बाद सोमवार को नागौर की सीमाएं सील कर दी गई. ऐसे में दूसरे राज्यों के मजदूरों के सामने बड़ी समस्या खड़ी होने लगी. मजदूरों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से फरियाद लगाई. उनके फरियाद लगाने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया.
नागौर में फंसे बिहार के कई मजदूर प्रशासन ने नागौर दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह के पास होटल में काम करने वाले बिहारी मजदूरों से संपर्क किया और खाने-पीने की व्यवस्था करवाई. उसके बाद प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से फोन पर बात इन बिहारी युवकों से संपर्क करवाया.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन: पैदल ही नाप दिया घर का रास्ता, अभी 100 किमी ही चला था कि सांसें थम गई
ईटीवी भारत से खास बातचीत में युवकों ने बताया कि लोगों की वजह से उन्हें खाने-पीने की बड़ी समस्याएं सामने खड़ी हो गई. आखिरकार उन्होंने अपने इलाके के नेताओं से संपर्क साधा. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से हुई वार्ता के बाद नागौर जिला प्रशासन हरकत में आया. नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नागौर शहर में गरीब तबके के लोगों तक भामाशाह द्वारा दो हजार से ज्यादा खाने पीने के पैकेट पहुंचाए गए हैं.