नागौर. नगर परिषद में सभापति पद के लिए उप चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और शाम को परिणाम जारी किया गया. इसके अनुसार कांग्रेस के मांगीलाल भाटी ने 38 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद समर्थकों ने उत्साह के साथ भाटी का स्वागत किया. आपको बता दें कि मांगीलाल भाटी दिवंगत सभापति कृपाराम सोलंकी के रिश्तेदार हैं.
नागौर नगर परिषद के सभापति पद के लिए हुए उप चुनाव में आज सभी 44 पार्षदों ने मतदान किया. इनमें से 2 वोट खारिज हुए. शेष बचे 42 वोट में से मांगीलाल भाटी को 38 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश सांखला को महज 4 ही वोट मिले.