राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के मांगीलाल भाटी बने नागौर के नए सभापति, 38 पार्षद रहे साथ - मांगीलाल भाटी बने नागौर के नए सभापति

नागौर नगर परिषद में सभापति पद के लिए शुक्रवार को हुए उप चुनाव में कांग्रेस के मांगीलाल भाटी ने जीत हासिल की है. कुल 44 में से 42 वैध मत पड़े थे. इनमें से भाटी को 38 वोट मिले हैं.

Mangilal Bhati the new Chairman of Nagaur, Nagaur Nagar Parishad News, कांग्रेस के मांगीलाल भाटी बने नागौर के नए सभापति, मांगीलाल भाटी बने नागौर के नए सभापति, नागौर नगर परिषद न्यूज

By

Published : Sep 27, 2019, 6:31 PM IST

नागौर. नगर परिषद में सभापति पद के लिए उप चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और शाम को परिणाम जारी किया गया. इसके अनुसार कांग्रेस के मांगीलाल भाटी ने 38 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद समर्थकों ने उत्साह के साथ भाटी का स्वागत किया. आपको बता दें कि मांगीलाल भाटी दिवंगत सभापति कृपाराम सोलंकी के रिश्तेदार हैं.

मांगीलाल भाटी बने नागौर के नए सभापति

नागौर नगर परिषद के सभापति पद के लिए हुए उप चुनाव में आज सभी 44 पार्षदों ने मतदान किया. इनमें से 2 वोट खारिज हुए. शेष बचे 42 वोट में से मांगीलाल भाटी को 38 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश सांखला को महज 4 ही वोट मिले.

यह भी पढ़ें : खींवसर उप चुनाव : हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण होंगे आरएलपी के प्रत्याशी

वहीं बात अगर आंकड़ों की करें तो नागौर नगर परिषद क्षेत्र में अभी 45 वार्ड हैं. इनमें से एक वार्ड पार्षद का पद कृपाराम सोलंकी के निधन के कारण रिक्त है. शेष 44 पार्षदों में कांग्रेस और भाजपा के बराबर 16-16 पार्षद हैं. जबकि 12 पार्षद निर्दलीय जीते हुए हैं. मांगीलाल भाटी के सभापति बनने के बाद समर्थकों ने खासे जोश व उत्साह के साथ उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details