राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मकराना थानाधिकारी जितेंद्र सिंह चारण निलंबित, अजमेर रेंज आईजी ने जारी किए आदेश - अजमेर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया

नागौर के मकराना थानाधिकारी जितेंद्र सिंह चारण को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है. अजमेर रेंज आईजी डॉ. हवा सिंह घुमरिया ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जिसमें लिखा है कि गंभीर आरोपों को लेकर विभागीय जांच प्रस्तावित होने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है.

नागौर न्यूज, rajasthan news
मकराना थानाधिकारी जितेंद्र सिंह चारण को किया गया निलंबित

By

Published : Sep 3, 2020, 12:29 AM IST

मकराना (नागौर). जिले के मकराना थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सिंह चारण को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में अजमेर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने आदेश जारी किया है.

इस आदेश में लिखा है कि गंभीर आरोपों को लेकर विभागीय जांच प्रस्तावित होने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है. हालांकि, सीआई चारण पर क्या गंभीर आरोप हैं. इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.

अजमेर रेंज आईजी की ओर से जारी किए आदेश

सूत्रों की मानें तो मकराना थाना इलाके के कालवा गांव के एक पुराने मामले में आरोपी की गिरफ्तारी में देरी होने के चलते सीआई के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने अजमेर जाकर आईजी हवा सिंह घुमरिया से मुलाकात भी की थी.

जानकारी के अनुसार अजमेर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है. इसमें लिखा है कि पुलिस निरीक्षक और मकराना थानाधिकारी जितेंद्र सिंह चारण के खिलाफ गंभीर आरोपों को लेकर विभागीय जांच प्रस्तावित है. इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में निर्वाह भत्ता के रूप में उन्हें आधा वेतन मिलेगा. आदेश में ये भी लिखा है कि निलंबन काल में इनका मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन टोंक रहेगा. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

पढ़ें-Special: नागौर में सैंपलिंग बढ़ाकर कोरोना को काबू में करने की कोशिश

बता दें कि कोरोना काल की शुरुआत में एक गाना गाकर मकराना थानाधिकारी जितेंद्र सिंह चारण खूब चर्चा में रहे थे. उनका गाया गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और उस गाने के वीडियो को कई लोगों ने पसंद किया था. मकराना से पहले जितेंद्र सिंह चारण डीडवाना थाना प्रभारी भी रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details